Classification of fire in Hindi / आग के प्रकार - HSEnest

Breaking

HSEnest

HSEnest is a step to share knowledge towards HSEF field, where we can learn many more things to enhance positive HSE culture at workplace.

Friday, 6 March 2020

Classification of fire in Hindi / आग के प्रकार

CLASSIFICATIONS OF FIRE

आग के प्रकार 


इंडियन स्टैंडर्ड IS 2190 के हिसाब से आग को चार प्रकार में विभाजित किया गया हे।

  1. क्लास A आग - इसमें साधारण दहनशील सामग्री जैसे कागज, लकड़ी, कपड़ा और कुछ रबर और प्लास्टिक सामग्री शामिल हैं।
  2.  क्लास B आग - इसमें दहनशील या ज्वलनशील तरल पदार्थ (जैसे गैसोलीन, पेट्रोलियम ग्रीस, तार, तेल, तेल-आधारित पेंट, सॉल्वैंट्स, अल्कोहल) शामिल हैं।
  3. क्लास C आग - तरलीकृत गैसों सहित दबाव में ज्वलनशील गैसों को शामिल किया जाता है, जहां बुझाने के लिए एक अक्रिय गैस, पाउडर या वाष्पीकरण तरल के साथ तेज दर से जलती हुई गैस को रोकना आवश्यक है।
  4. क्लास D आग - दहनशील धातुओं से युक्त आग जैसे मैग्नीशियम, टाइटेनियम, जिरकोनियम, सोडियम, लिथियम और पोटेशियम।
बिजली की आग को इंडियन स्टैण्डर्ड में की भी प्रकार में नहीं जोड़ा गया हे। बिजली की आग को बुजाने के लिए पहले बिजली के प्रवाह को बंध करना हे और ऊपर दर्शाये गए आग के प्रकार में से कोनसा प्रकार हे वो निर्णय लेना हे।  

Classification of fire in Hindi / आग के प्रकार
Symbols of different class of fires


ध्यान दें - 
  • बिजली की आग को बजाने के लिए पानी का उपयोग न करे। 
  • क्लास B आग  लिए पानी का उपयोग न करे पानी की घनता भारी होने से वह ज्वलनशील तरल पदार्थ के निचले स्तर पे चला जायेगा और आग को ज्यादा बढ़ाएगा. 

ऊपर दर्शाये वीडियो में कुकिंग तेल में पानी डालने से क्या होता हे वो दर्शाया हे। 




आपको यह जानकारी किसी लगी कृपया कमेंट में जरूर लिखे और अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को पढ़ते रहे और अधिक से अधिक शेयर करे। 🙏


No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.